Badhti अवादी और धूल के कारण हमारी स्किन में इंफेक्शन और पिंपल होने का खतरा होता है तो आज हम पिंपल फ्री स्किन पाने के घेरेलू चिजो का प्रयोग करेंगे और पिंपल को खत्म करेंगे 5 ऐसे पिंपल स्किन ट्रीटमेंट जो घर में आसान से मिल जाएगा.


(1) पहले no पे है हमारे पास मुल्तानी मिट्टी आप सभी को पता है मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे के लिए बहुत जरूरी है मुल्तान मिट्टी हमारे चेहरे से पिंपल, रिंकल mitata है और इंफेक्शन से दूर रखता है मुल्तानी मिट्टी में जो एंटीऑक्सीडेंट gune होते है वो दाग धब्बो और देद स्किन को दूर कर मृत कोषिका को ठीक कर वापस से अच्छी स्किन को लाता है
मुल्तानी मिट्टी में आप चाहे गुलाब जल या नॉर्मल पानी भी मिला कर लगा सकते हैं आप इसे weekमें 3 बार और दिन में नहाने से पहले 15-20 मिनट तक लगाकार dry hone तक छोड़ दे आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत दिखेगी
(2) no पे हमारे पास चंदन पाउडर है चंदन पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो हमारी स्किन में सुजन को कम करके use पिंपल फ्री स्किन प्रोवाइड करते है चंदन पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिला कर भी लगा सकते हैं जो चेहरे में आए पिंपल को जड़ से खत्म करता है और दाग भी पड़ने से रोकता है

(3)no पे है हल्दी पाउडर लेने के वजह आप कच्ची हल्दी का प्रयोग करना अच्छा क्योकि कच्ची हल्दी में करक्यूमिन प्रॉपर्टीज होते हैं जो घाव फोडे फुंसी को जड़ से खत्म करती है कच्ची हल्दी का पेस्ट बनाना के लिए कच्ची हल्दी को अच्छा पानी में धोकर और फिर सिलबट्टा में चिकना पीस ले फिर फेस पे लगाएं 5-10 मिनट के बाद पानी से धो ले आप चाहें तो रात में भी लगा सकते हैं जिससे की हम और भी ज्यादा फायदा हो खातिर और पिंपल फ्री स्किन और बेदाग स्किन पाए जिसे हमारा स्किन ग्लोइंग और फ्रेश dikhe

(4) no पे है तुलसी के पत्तों का पेस्ट आप सभी जानते हैं तुलसी के पत्ते हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो कि तुलसी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है विटामिन सी और जिंक पाए जाते हैं जो हमारे स्किन मैं होने वाले पिंपल और गंधी को फेस से दूर करता है तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाने के लिए उसमें नॉर्मल पानी और चाहे तो गुलाब जल मिला ले फिर पत्तियां को mixerमें पीस ले उसके बाद फेस पे अप्लाई करें स्किन आपकी एकदम तरोताजा और फ्रेश दिखेगी और पिंपल भी गायब हो जाएगा जल्दी फयदा मील इसके लिए आपको रात में लगाकर सोना फिर सुबह ठंडा पानी से धो ले

(5) no पे है हमारे पास नीम के पत्ते नीम में संक्रमणरोधी गुण होते हैं जो चेहरे के घाव पिंपल और यहां तक कि चिकनपॉक्स के लिए भी अच्छा माना जाता है नीम के पट्टो को अन्य बीमारी के लिए भी यूज करते हैं लेकिन आज हम पिंपल को खत्म करने के नंगे बता रहे हैं नीम का यूज आप नीम के पत्तों को पीस लें या फिर नीम को सुखाकर उसका पाउडर तैयार कर ले फिर नीम पाउडर में नॉर्मल पानी मिला ले उसके बाद फेस पर लगाएं 15-20 मिनट सुखने के बाद फेस को ठंडा पानी से धो ले जिसे आपकी स्किन से ऑयल फ्री और ग्लोइंग स्किन मिल सके

आज हम लोगो ने जाना की पिंपल फ्री स्किन केसे पाये और ऑयल फ्री स्किन भी तो ऐसी ही अगर जानकरी चाहते हैं तो पोस्ट में कमेंट और लाइक करें ताकि आगे और भी आपको जानकारी मिल सके थैंक्यू